मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना

अल्पसंख्यक समुदाय के परिवारों की मेधावी बालिकाओं की शिक्षा के प्रोत्साहन हेतु ’मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना’’ के अन्तर्गत उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड/मदरसा बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा अथवा समकक्ष मुंशी/मौलवी एवं इन्टरमीडिएट अथवा समकक्ष आलिम परीक्षा में संस्थागत अभ्यर्थी के रूप में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को विशेष अनुदान दिये जाने के लिए वित्तीय वर्ष 2015-16 से नयी योजना के रूप में प्रारम्भ की गयी है।
परीक्षा का स्तर | 60 प्रतिशत या अधिक प्राप्तांक पर देय धनराशि रू0 में | 70 प्रतिशत या अधिक प्राप्तांक पर देय धनराशि रू0 में | 80 प्रतिशत या अधिक प्राप्तांक पर देय धनराशि रू0 में |
---|---|---|---|
हाईस्कूल या मुंशी या मौलवी | 10,000 | 15,000 | 20,000 |
इण्टरमीडिएट या आलिम | 15,000 | 20,000 | 25,000 |
लाभार्थी:
उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद/मदरसा बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा अथवा समकक्ष मुंशी/मौलवी एवं इण्टरमीडिएट अथवा समकक्ष आलिम परीक्षा में संस्थागत परीक्षार्थी के रूप में 60 प्रतिशत अथवा अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिका
लाभ:
अनुदान
आवेदन कैसे करें
मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना योजनान्तर्गत उत्तराखण्ड़ राज्य सरकार द्वारा संचालित अपुणी सरकार पोर्टल यूआरएल https://eservices.uk.gov.in/ के माध्यम से आनलाइन आवेदन किया जा सकता है।