Close

    प्रधानमंत्री जनविकास योजना(पी.एम.जे.वी.के.)

    उत्तराखंड मानचित्र
    • दिनांक : 29/05/2015 - 23/09/2018
    • सेक्टर: सीएसएस

    माननीय प्रधानमंत्री जी ने वर्ष 2017-18 में अल्पसंख्यकों के विकास के लिए प्रधानमंत्री जन विकास योजना (पीएमजेवीके) योजना शुरू की, जिसे पहले एमएसडीपी के नाम से जाना जाता था, जिसमें प्रधानमंत्री के नए 15 सूत्री कार्यक्रम शामिल हैं। प्रधानमंत्री जन विकास योजना (पीएमजेवीके) एक केंद्र द्वारा वित्तपोषित (सीएसएस) योजना है, जिसमें (90% केंद्रीय हिस्सा और 10% राज्य हिस्सा) निर्धारित है। योजना के तहत अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए प्रस्तावित योजना के 15 किलोमीटर के दायरे में 25 प्रतिशत अल्पसंख्यक आबादी का होना अनिवार्य है।



    प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजेवीके) 2022-23 के कार्यान्वयन के लिए दिशानिर्देश (पीडीएफ 1 एमबी)

    लाभार्थी:

    देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंहनगर,नैनीताल

    लाभ:

    बुनियादी ढांचे का विकास

    आवेदन कैसे करें

    अवस्थापना विकास हेतु यथोचित प्रस्ताव संबंधित जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी/जिलासमाज कल्याण अधिकारी को प्रस्तुत किये जाते हैं।

    समाचार / ताज़ा अपडेट:

    पीएम जेवीके गाइड लाइन 2024 (2 MB)