महत्वपूर्ण आगामी कार्यक्रमों/लक्ष्यों का विवरण
- अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त कल्याणकारी कार्यक्रमों जैसे छात्रवृत्ति योजनाएं, माननीय मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक प्रोत्साहन योजना, मेधावी अल्पसंख्यक बालिकाओं की शिक्षा हेतु विशेष अनुदान तथा निगम द्वारा संचालित समस्त ऋण योजनाओं को ऑनलाइन करना तथा पी.एफ.एम.एस. के माध्यम से भुगतान सुनिश्चित करना।
- उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम लि. द्वारा संचालित रोजगारोन्मुखी ऋण योजनाओं के अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराना।
- सभी आवेदकों को उनकी मांग के अनुसार “हुनर योजना” (कौशल योजना) के अंतर्गत प्रशिक्षित करना तथा उन्हें स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए ऋण उपलब्ध कराना।
- अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में अल्पसंख्यकों की आवश्यकताओं के अनुरूप अवस्थापना सुविधाओं का विकास कर उनके आर्थिक एवं शैक्षिक विकास हेतु सहायता प्रदान करना।
- मदरसों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को शैक्षिक सुविधाओं के साथ-साथ विभिन्न पाठ्येतर गतिविधियों के लिए सहायता प्रदान कर प्रोत्साहित करना। गतिविधियाँ।
- वक्फ अभिलेखों का शत-प्रतिशत कम्प्यूटरीकरण करके ई-गवर्नेंस लागू करना।
- उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित मुंशी, मौलवी/आलिम और फाजिल परीक्षाओं को मुख्यधारा की योग्यताओं के समकक्ष मान्यता देना।
- मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सभी पात्र बालिकाओं को वित्तीय अनुदान प्रदान करना।