उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड

अधिसूचना संख्या यूएमईएम-26/XVII(1).3/05-07(30)/2004, दिनांक 19 फरवरी, 2005 द्वारा राज्य के अल्पसंख्यकों, विशेषकर मुस्लिम समुदाय के लिए शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के उद्देश्य से देहरादून में उत्तराखंड मुस्लिम शिक्षा मिशन की स्थापना की गई।